DM कराएंगे गांवों के विकास कार्यों की जांच - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

DM कराएंगे गांवों के विकास कार्यों की जांच


 गोरखपुर ।डीएम विजय किरण आनंद अब गांवों में हुए विकास कार्यों की जांच कराएंगे। अधिकारी यह जांचेंगे कि कितना विकास हुआ, कौन सा काम अधूरा है और तमाम सरकारी योजनाओं की क्या स्थिति है। इसके लिए 13 से 27 जून 2022 तक अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत हर दिन अलग अलग गांवों में जाने वाले ​अधिकारियों का नाम तय किया गया है। अधिकारी सुबह 8 बजे गांव में पहुंचेंगे और भ्रमण कर एक ​एक विकास कार्य का भौतिक सत्यापान करेंगे

इन बिंदुओं पर होगा सत्यापन


अधिकारी गांव में ट्रांजेक्ट वाक कर ग्राम पंचायत की ओर से कराए गए कार्यों और सृजित परिसंपत्तियों का भौतिक सत्यापन करेंगे।

रैंडम आधार पर घर घर दस्तक अभियान के लाभार्थियों से योजना के बारे में बातचीत करेंगे।

अधिकारी गांव में ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी के उपस्थित पंजिका की जांच करेंगे।

कायाकल्प योजना के तहत गांव के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की जांच करेंगे।

ग्राम पंचायत भवत और सचिवालय भवन के निर्माण और क्रियाशीलता की जांच की जाएगी। इसके साथ ही राशन आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं के हालत की भी अधिकारी जांच करेंगे।

वहीं गांव में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ पेयजल, सीसी रोड और नाली निर्माण,सभी प्रकार के पेंशन की व्यवस्था,मनरेगा सहित तमाम योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान गांव के प्रधान, संबंधित कर्मचारी, विकास खंड के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

No comments