भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत नींबू पानी वितरण
कानपुर, भीषण गर्मी में शरबत नींबू पानी का वितरण किया आम आदमी पार्टी कानपुर नगर व जन उपकार सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संकट मोचन हनुमान मंदिर बर्रा में भीषण गर्मी को महसूस करते हुए राहगीरों को नींबू शरबत ठंडे पानी का वितरण कर लोगों की प्यास बुझाने का प्रयास किया गया इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष ब्रजेश मोर्या ने कहा कि आगामी 10जुलाई से कानपुर नगर में संस्थान के 9 वर्ष पूरे होने पर सभी क्षेत्रों में फ्री स्वास्थ मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी रोगो की निःशुल्क जांच व कनिका हासपीटल के नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई के सानिध्य में नेत्र विशेषज्ञ नेत्र परीक्षण करेंगे इस अवसर पर डॉक्टर टीम का सम्मान किया जाएगा शिविर का शुभारंभ के लिए कानपुर मंडल के प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद को आमंत्रित किया गया है। शरबत वितरण में मुख्य रूप से राकेश डग, रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना आशीष जैन निशा निगम जयंती यादव सिमरजीत कौर श्रदा चौधरी गगनप्रीत कौर, मनीष सिसोदिया सुभाष पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
Post a Comment