पेंशन स्कीमों में हुई वृद्धि की दी जानकारी
संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक मुख्यालय पर आहूत की गई | इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राम कमल ने की | बैठक में पेंशनभोगियों को मौजूदा पेंशन की स्कीम से अवगत कराया गया |
अध्यक्ष राम कमल ने बताया कि जिन सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की आयु अब 65 वर्ष है उनके पेंशन में 5 प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु वालों के लिए 10 प्रतिशत, 75 वर्ष की उम्र के पेंशनर्स के पेंशन में 15 प्रतिशत की वृद्धि और 75 वर्ष से ऊपर की उम्र के पेंशनर्स के पेंशन में 20 प्रतिशत वृद्धि का लाभ देने की सिफारिश है | इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय के एक्सपेंडचर में आदेश जारी करने के लिए भेजा गया है | उम्मीद है कि जल्द ही लाभ मिलेगा | आगे बताया कि रिटायर्ड कर्मियों के ओपीडी चिकित्सा भत्ता को 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपये करने की मंजूरी के लिए भेजा गया है | इसका फायदा उन लोगों को होगा जो अब तक रेलवे अस्पताल की ओपीडी में नहीं पहुंच पा रहे थे| वह बाहर इलाज कराकर रेलवे से भुगतान प्राप्त कर सकेंगे | संयोजक रामदास ने बताया कि कम्यूटेड पेंशन की अवधि को 15 वर्ष की बजाय अब 10 साल करने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में की है | इसके लिए लोग संबंधित विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | बताया कि एसोसिएशन की बैठकों के माध्यम से सभी पेंशनर्स को सरकार एवं अन्य लाभों के बारे में जानकारी दी जाती है | यदि कोई पेंशनभोगी किसी कारण से बैठक में नहीं आ पा रहा हो तो वह अन्य सहयोगियों से जानकारी ले सकता है | इस अवसर पर प्रचार मंत्री राम मूरत मिश्रा, सरवर अली सहित आदि मौजूद रहे |
Post a Comment