देश के अधिकांश धार्मिक स्थलों पर तांत्रिकों एवं अंधविश्वासियों का जमावड़ा, जनता आए दिन हो रही लूट की शिकार- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

देश के अधिकांश धार्मिक स्थलों पर तांत्रिकों एवं अंधविश्वासियों का जमावड़ा, जनता आए दिन हो रही लूट की शिकार- शिवमंगल सिंह


कानपुर देश की ऐतिहासिक इमारतों एवं धार्मिक की स्थलों की वर्तमान वास्तविकता समझने पिछले एक साल से कई राज्यों की यात्रा कर चुके गैर राजनैतिक, देशव्यापी देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ, समाज हितार्थ ऐतिहासिक बतलाव के लिए संघर्षरत "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.}ने देश के अधिकांश धार्मिक स्थलों पर कई बड़ी खामियां पाई, जिन्हें देश व समाज हित में दूर करने हेतु देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री जी सहित देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं राज्यपाल महोदयों को पत्र लिखकर अविलंब दूर करने का अनुरोध किया।

     जिसकी जानकारी एक विशेष प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा, कि हमने देश के धार्मिक स्थलों एवं ऐतिहासिक इमारतों की वर्तमान वास्तविकता समझने हेतु खुद कई राज्यों की यात्रा की, जिसमें हमने पाया कि अधिकांश धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों पर माफियाओं, व्यापारियों एवं गुंडों का जमावड़ा है, जो वहां पहुंचने वाले देशवासियों एवं विदेशियों से जबरजस्ती वसूली, तांत्रिक विधि एवं अंधविश्वास वाले तरीके अपनाकर अप्रत्यक्ष रूप से लूटते है व कई जगहों पर आम जनता के साथ ऐसे माफिया एवं व्यापारी गुंडों की तरह सलूक कर, उन्हें बेइज्जत एवं अपमानित करते हैं, जो देश के धार्मिक एवं इतिहासिक स्थलों की आस्था के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ एवं देशवासियों के लिए चिंता का विषय है। जिसे हमने गंभीरता से लेते हुए, भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी के अलावा सभी राज्यों के सम्मानीय मुख्यमंत्रियों एवं महामहिम राज्यपाल महोदयों को पत्र लिखा है, जिसमें हमने मांग की है, कि धार्मिक स्थलों एवं ऐतिहासिक इमारतों से माफियाओं, व्यापारियों एवं गुंडों को हटाकर सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को सरकार के कब्जे में दिलाने संबंधी कानून बनाया जाए व प्रत्येक धार्मिक एवं ऐतिहासिक इमारत की देखरेख वहां नियुक्त किए गए कर्मचारियों द्वारा की जाए।

    इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने देश की शीर्ष शक्तियों को भेजें अपने पत्र में भगवान पर पैसा चढ़ाने एवं भगवान के नाम पर पैसा लेने वा देने को सिर्फ एक अंधविश्वास मानते हुए, इसे तत्काल रोकने व भगवान के नाम पर पैसा चढ़ाने व पैसा लेने वालों को अपराध मानने संबंधी कानून बनाने हेतु कहा है। 

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि अधिकांश धार्मिक स्थलों एवं ऐतिहासिक इमारतों के आसपास पूजा-पाठ एवम धार्मिक सामग्री व आस्था के नाम पर लूट हो रही है, जिसे देश व समाज हित में तुरंत रोका जाना चाहिए और यदि ऐसा नहीं किया जाता, तो धार्मिक स्थलों एवं इतिहासिक स्थलों से आम जनता की आस्था कम होगी, जो हमारे इतिहास एवं ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ पूर्वजों के साथ बड़ा अन्याय होगा। जिन्होंने इस इतिहास को बनाया है।

     अंत में उन्होंने कहा कि, यदि सरकार धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को माफियाओं, व्यापारियों एवं गुंडों से मुक्त कराने हेतु सख्त व निर्णायक कदम नहीं उठाती तो ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग को मजबूरन देश के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की सत्यता व वास्तविकता बचाए रखने हेतु, एक बड़ा देशव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


No comments