संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूड़ी सब्जी का वितरण
कानपुर, संकट मोचन मंदिर बर्रा 6 में सब्जी पूड़ी बांटी रमेश सिहवानी के नेतृत्व में संकट मोचन हनुमान मंदिर बर्रा 6 में पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रमेश सिहवानी ने कहा कि 26जून को महाकालेश्वर नाम मंदिर बर्रा 5 मे बाबा महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा और शाम 4बजे संगीत मय सुन्दर कांड का पाठ आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को बाबा महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक पाल मेडिकल स्टोर्स बर्रा 6 में आयोजित किया गया है तत्पश्चात बाबा का भंडारा आयोजित किया जाएगा ।बाबा का प्रसाद वितरण करने वालों में मुख्य रूप से निशा निगम जयंती यादव सिमरजीत कौर श्रदा चौधरी रमेश सिहवानी गोपाल सक्सेना आशीष जैन आशुतोष उपाध्याय देवराज यादव आदि उपस्थित थे।
Post a Comment