अधिवक्ताओं को अराजक बताने वाले शासनादेश की निरस्ती पर कचहरी में हुआ मिष्ठान वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिवक्ताओं को अराजक बताने वाले शासनादेश की निरस्ती पर कचहरी में हुआ मिष्ठान वितरण


 कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने अधिवक्ताओं को अराजक बताने वाले  शासनादेश को निरस्त किए जाने पर बार एसोसिएशन गेट पर किया मिष्ठान वितरण

इस अवसर पर बोलते हुए संयोजक पं रवींद्र शर्मा ने बताया कि गृह विभाग द्वारा 14 मई 2022 को प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को एक पत्र निर्गत किया गया था जिसमें अधिवक्ताओं को अराजकता पूर्ण कार्य करने वाले बताया गया था जिसके विरोध में कानपुर सहित प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलनरत थे आंदोलन के क्रम में आज हम लोगो ने अधिवक्ता सम्मान विरोधी उक्त शासनादेश की शताब्दी गेट पर प्रतियां जलाई थी थोड़ी देर बाद ही कि आज 18 मई 2022 को  गृह विभाग द्वारा जारी दूसरे शासनादेश को जारीकर 14 मई 2022 को जारी शासनादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया । जिससे अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई । बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता सम्मान विरोधी शासनादेश की वापसी अधिवक्ता एकता की जीत है और हम लोग इस खुशी के मौके पर मिष्ठान वितरण कर रहे हैं।

प्रमुख रूप से  बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार नरेश मिश्रा संयोजक एडवोकेट वेलफेयर काउंसिल आलोक मिश्रा संयुक्त मंत्री लायर्स मो कादिर खा संजीव कपूर शैलेंद्र त्रिपाठी पी एन शर्मा राकेश सिद्धार्थ अंकित शर्मा भगवत प्रसाद जितेंद्र कुमार अरुण चंदेल सत्येंद्र राय कृष्णा भिराम विष्णु पासवान जे पी हजारिया के के यादव इंद्रेश मिश्रा आदि रहे


No comments