वेबसाइट के साथ शिक्षकों व विद्यार्थियों की बनवाएं ईमेल आइडी - डीआइओएस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वेबसाइट के साथ शिक्षकों व विद्यार्थियों की बनवाएं ईमेल आइडी - डीआइओएस

 


संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यां की वर्चुअल मीटिंग हुई।  जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) गिरीश कुमार सिंह वर्चुअल माध्यम (गूगल मीट) से एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन हीरालाल रामनिवास इण्टर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अभिषेक कुमार सिंह के तकनीकी सहयोग  द्वारा किया गया । इस मीटिंग का मुख्य विषय उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन के एजेंडे एवं विभाग की प्राथमिकताओं के तहत सभी विद्यालयों की 15 मई तक  वेबसाइट निर्माण, सभी शिक्षकों  एवं कक्षा 9 से 12 तक के छात्र/छात्राओं के ईमेल आईडी एवं फ़ोन नंबर अपडेट के संबंध में आने वाली समस्याओं के निराकरण से सम्बंधित था । इसमे जनपद के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पूर्व सूचना के आधार पर जुड़ने का निर्देश दिया गया था । इसमे सभी विद्यालयों के  प्रधानाचार्य की उपरोक्त प्रकरण से संबंधित प्रगति आख्या के साथ उपस्थिति अपेक्षित थी परंतु केवल 78 विद्यालय के प्रधानाचार्य ही मीटिंग में प्रतिभाग किये । इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा किन्ही कारणों से न जुड़ पाने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वो 17 मई तक जिला विद्यालय कार्यालय के नकुल, अजित सिंह एवं दुर्गेश पाण्डे से मिलकर वेबसाइट निर्माण का कार्य अवश्य पूर्ण करा लें । इस मीटिंग के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि सभी विद्यालय समयन्तर्गत शिक्षकों के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी अपडेट, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं के ईमेल आईडी एवं फोन नंबर अपडेट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अवश्य कर दें । सभी विद्यालय निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एक डायनेमिक वेबसाइट जो विद्यालय की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को प्रदर्शित करती हो का निर्माण करा लें जिससे छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच वर्चुअल माध्यम से भी आवश्यक संबाद स्थापित किया जा सके । इस मीटिंग के माध्यम से इस बात पर भी सहमति बनी कि एक वेबसाइट में क्या न्यूनतम पेज सभी विद्यालयों को रखना अनिवार्य होगा । इस मीटिंग के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने सभी विद्यालयों को 7 दिन का समर कैम्प लगाने का भी निर्देश दिया । इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा यादव ने कहा की एडमिशन के समय बच्चों के आधार कार्ड ,प्रगति पत्र लेने अनिवार्य हैं और जो भी डॉक्यूमेंट उन से लिये जा रहे है उन पर छात्र/छात्राओं की जन्मतिथि और नाम का मिलान अवश्य कर लें । वेबसाइट निर्माड़ पर विस्तृत प्रकाश डालने के लिए सॉफ्टनिक इंडिया के वेब डेवलपर इंजीनियर शक्ति सिंह को भी आमंत्रित किया गया था । उन्होंने वेबसाइट पर विस्तार से चर्चा कर लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया ।


No comments