शासन की तबादला नीति को खुली चुनौती दे रहे हैं अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हुए कुछ बाबू, इनके ऊपर नहीं चलते तबादले के डंडे आखिर क्यों - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शासन की तबादला नीति को खुली चुनौती दे रहे हैं अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हुए कुछ बाबू, इनके ऊपर नहीं चलते तबादले के डंडे आखिर क्यों

 


संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश सरकार के नितियों के अनुसार तीन वर्ष में हस्तांतरण का प्राविधान है, परन्तु जनपद संतकबीरनगर में इस शासन द्वारा प्रदत हस्तांतरण नियमावली को खुला चैलेंज दिया जा रहा है देखा जाए तो जनपद केविकास विभाग, पंचायती राज विभाग ,समाज कल्याण आदि विभागों में साथ ही साथ विकास खण्डों में एवं जनपद स्तर पर तैनात पटल सहायक दस वर्षों से अधिक उसी पटल पर जमे हुए हैं, जिनकी वजह से भ्रष्टाचार का बोलबाला बना हुआ है खुलेआम अपने पटेल का काम न देखकर बल्कि मलाई वाली फाइलों को निपटाने का काम करते नजर आते हैं, वास्तव में जनपद में भ्रष्टाचार की जननी पटल सहायक ही है हर साल वार्षिक स्थानान्तरणो में फिल्ड के कार्मचारियो का स्थानान्तरण कर दिया जाता है परन्तु मठाधीश पटल सहायको का स्थानान्तरण कभी नहीं होता यह पटल सहायक वास्तव में अधिकारियों की दलाली का कार्य करते हैं  जैसे विकास खण्ड खलीलाबाद के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यरत बिंदेश्वरी शुक्ला 10 वर्षों से ज्यादा का कारी इसी विकासखंड में देखते नजर आते हैं जो सीधी तौर पर यह कहा जाता है कि उपरोक्त शुक्ला जी का संबंध किसी राज्य स्तरीय मंत्री जिनको स्वयं का भाई बताते फिरते हैं जिसके वजह से शुक्ला जी का ट्रांसफर करने के लिए कोई सीडीओ डीडीओ या वीडियो जहमत मोल लेना नहीं चाहता है आखिर क्यों, वही बड़ेबाबू रामविलास जो कि  इसके अतिरिक्त कोई कार्य नहीं करते हैं, जोर शासन की तबादला नीति को खुली चुनौती दे रहे हैं देखना है कि देखना यह है कि आने वाले समय में शासन द्वारा संचालित ताल्लुक तबादला नीति  सफल होगी या अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हुए इन कर्मचारियों की यह आने वाला समय ही बताएगा,

No comments