महानगर बस सेवा के उत्पीड़न रोके जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महानगर बस सेवा के उत्पीड़न रोके जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा

 


कानपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहरों में  हो रहे अतिक्रमण चौराहों को साफ करने की बात कर रहे हैं लेकिन पीड़ित अपने दर्द को लेकर आला अधिकारियों के पास गुहार लगा रहा है कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर एसोसिएशन महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी के पास अपना दर्द लेकर जा पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा बताया कि महानगर के विभिन्न मार्गों के वाहन स्वामी हैं वर्तमान समय में मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों की अवैध डग्गेमार गाड़ियों एवं अवैध स्टैण्ड न चले इसके हम सभी समर्थक है। लेकिन इसकी आड़ में जो अवैध गाड़ियां हैं वह पूर्णतया संचालित हैं जब कि हमलोगों की वैध गाड़ियों का उत्पीड़न बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर हम लोगों की बसों के चालान बड़ी संख्या में हो रहे हैं जिससे हम सभी वाहन स्वामी अत्यधिक परेशान हैं तथा अपना व्यापार बन्द करने के कगार पर हैं यातायात पुलिस से चालान का कारण पूछने पर बताया जाता है कि आप सड़क पर बस चलाते हैं इसलिए आपका चालान किया जाता है तथा कोई परमिट धारक वाहन स्वामी अपनी जायज बात करने जाता है तो उसे अपमानित किया जाता है तथा उसे गुण्डा एक्ट लगाकर जेल भेजने की धमकी दी जाती है । परिवहन विभाग द्वारा हम नगर बस स्वामियों को नगर में बस चलाने के लिए बसों को स्टेज कैरिज का परमिट दिया गया। शर्तों के आधार पर फुटकर में सवारी उतारने चढ़ाने का अधिकार प्राप्त है। हम । परमिट की सब लोग अपनी बसों का संचालन इसी कर रहे हैं एवं पूर्व चिन्हित जगहों पर ही सवारी चढ़ाते और उतारते हैं। यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए हम लोगों की जगह चाहें तो पुनः चिन्हित कर दें। जहां पर हम लोग सवारियों को चढ़ा और उतार सकें और समस्या का स्थायी समाधान हो सके तथा गाड़ियां पूरे जनपद में अवैध गाड़ियां कतई न चलें ना ही अवैध गाड़ियों के स्टैण्डों का संचालन हो । अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी प्रदीप यादव निर्मल कुमार रावेद्र सचान अजय गौतम, भारत सिंह, हरिओम राजपूत विक्की मिश्रा संतोष राजपूत इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments