भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार बेखबर व खामोश
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सीएम सिटी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह संकल्प के 313 वें दिन सत्याग्रहियों का उत्साह देखते हुए ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार में डूबे समूचे व्यवस्था से आर पार का संघर्ष करने के मूड में 365 वें दिन की तरफ अग्रसर है और हर आदमी बर्बश सोचने पर विवश है कि आखिर वजह क्या है कि भ्रष्टाचार जैसे संक्रमित बीमारी के विरुद्ध संघर्ष कर रहे सत्याग्रहियों के सत्याग्रह पर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार बेखबर व खामोश है। अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों न ऐसे मुद्दे पर आम जनता का ध्यान जाए जो सत्याग्रह संकल्प जनहित के मुद्दे से संबंधित हो और लोक राजस्व के लूट के मार्ग को प्रशस्त करती हो व लोक सेवकों के निरंकुश कार्यशैली को उजागर करती हो। यह सवालिया निशान कहीं न कहीं शासकीय तंत्र के काले करतूतों को बयां करती नज़र आ रही है। जो लोकतंत्र को नज़रअंदाज कर लोकशाही का परिचायक बनी हुई है। यह सभी यक्ष प्रश्न अनुत्तरित बने हुए हैं और शायद यही कारण है जिसे बेनकाब व पर्दाफाश करने के लिए तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन का प्रतिनिधि मंडल बेखौफ सत्याग्रह संकल्प के नित्य नए आयाम तय करते हुए निष्कर्ष परिणाम की तरफ अग्रसर व कटिबद्ध है। उक्त बातें जागरूक एक्सप्रेस हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख शशिकांत ने सत्याग्रहियों से कार्यक्रम स्थल पर वार्तालाप के दौरान सामने पाया, जिसे जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से सार्वजनिक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, जेपी नायक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, लल्लन दूबे, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, नदीम अजीज, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सतीश कुशवाहा, देवांश माथुर, दीप मित्रम, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, राजेश्वर पांडे, आयुष पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment