23 मई को बढ़ई एवं मोची ट्रेड में प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

23 मई को बढ़ई एवं मोची ट्रेड में प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान


बलरामपुर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे-बढ़ई, दर्जी, टोकरी बनुकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है। इस योजना के तहत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सफल प्रशिक्षण उपरान्त ट्रेड से सम्बन्धित, आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूलकिट वितरित की जायेगी इस योजना के तहत बढ़ई एवं मोची ट्रेड में प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार की तिथि दिनांक 23 मई, 2022 पूर्वाह्न 11ः00 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड, धर्मपुर में निर्धारित किया गया है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा विगत वर्ष-2021-22 में बढ़ई एवं मोची ट्रेड में आॅनलाइन आवेदन किया गया था, किन्तु उनका चयन सम्बन्धित ट्रेडों में अबतक नहीं हो सका है, वे साक्षात्कार में पुनः भाग लें सकते है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सूचित करते हुये कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित साक्षात्कार की तिथि, स्थान व समय पर अपने मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपिस्थत दर्ज कराना सुनिश्चित करें तथा इस सम्बन्ध में जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

 

No comments