बलिया में जिला प्रसाशन के खिलाफ पत्रकारों के बगावती तेवर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बलिया में जिला प्रसाशन के खिलाफ पत्रकारों के बगावती तेवर

 


पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में सड़को पर उतरे बलिया के सैकड़ो पत्रकार

प्रसासन द्वारा फर्जी मुकदमें लादकर पत्रकारों की गिरफ्तारी का किया विरोध

काली पट्टी बाधकर पत्रकारों नें नगर भम्रण करते हुए जताया विरोध

नगर भ्रमण के बाद जिला कलेक्टर पर धरने पर बैठै सभी पत्रकार

मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर सौपेगे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन

अंग्रेजी पेपर लीक मामले में बलिया के तीन पत्रकारों की हुई थी गिरफ्तारी।

पत्रकारों से खुद DM और DIOS नें मांगा था वायरल प्रश्नपत्र

फिर प्रसासन नें बलिया के तीन पत्रकारों की मुकदमा दर्ज की थी गिरफ्तारी

No comments