थाना महुली पुलिस द्वारा मूकबधिर लड़की को किया गया परिजनों के सुपुर्द
सन्त कबीर नगर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत एक मुकबधिर लड़की महुली टेम्पू स्टैंड के पास से मिली जो बोलने और समझने में अक्षम थी उक्त लड़की को उ0नि0 श्री नत्थू प्रसाद एवं महिला आरक्षी प्रिया गुप्ता व म0आ0 रागिनी चौबे द्वारा लड़की के शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया । काफी खोजबीन करने के उपरांत सूचना पर लड़की के भाई विकास राय पुत्र विजयनाथ राय निवासी ग्राम गहना थाना खजनी जनपद गोरखपुर द्वारा उक्त लड़की की पहचान कर बताया गया कि यह मेरी सगी बहन है जिसका नाम दीपू राय पुत्री विजय नाथ राय है उम्र करीब 20 वर्ष जो कल दिनांक 17 .04.2022 को दोपहर में घर से निकल घूमती टहलती हुई चली गयी थी तत्पश्चात उक्त लड़की को विकास राय को नियमानुसार सुपुर्द करा कर घर के लिए रवाना किया गया । लड़की के भाई द्वारा पुलिस को सकुशल सुपुर्द किया गया
Post a Comment