मुकदमा ना उठाने पर पूर्व थाना प्रभारी बाबू पुरवा ने जद एनकाउंटर कर हत्या की दी धमकी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुकदमा ना उठाने पर पूर्व थाना प्रभारी बाबू पुरवा ने जद एनकाउंटर कर हत्या की दी धमकी

 


कानपुर,पूर्व थाना प्रभारी बाबू पुरवा देवेंद्र विक्रम सिंह ने झोलाछाप डॉक्टर से लाखों रुपए लेकर बाबू पुरवा निवासी जनता दल सेकुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन उनके बेटे आमिर अकिल तथा महिला नेत्री बबीता वर्मा के खिलाफ एक नहीं 3 मुकदमा दर्ज कर पुलिसिया उत्पीड़न किया इतना ही नहीं पूर्व थाना प्रभारी दो दरोगा चार सिपाहियों के साथ तलाशी के नाम पर जद नेता के घर मे जबरन घुसकर ₹50000 जो कि इलाज के लिए अलमारी में रखा था इंस्पेक्टर के इशारे पर एक दरोगा ने उठाकर जेब में रख लिया हामिद ने विरोध किया तो मारपीट किया इतना ही नहीं अस्पताल संचालक का नाम लेते हुए घर की बहू बेटियों को भी पीटा और शिकायत करने पर हत्या कर इन काउंटर करने की धमकी दिया जिसका मुकदमा 156/3 के अंतर्गत मांगीलाल एसीएमएम कानपुर नगर में विचाराधीन चल रहा है पिछले सप्ताह देवेंद्र विक्रम बाबू पुरवा थाने आकर अस्पताल संचालक नाजिम अली वह उसके गुर्गों के साथ मेटिंग किया अपने चहेते दोनों दरोगा से कहा कि किसी तरह भी हामिद हुसैन उनके लड़कों वह महिला नेत्री बबिता वर्मा का हाथ पैर तोड़ कर जेल भेज दो इतना ही नहीं देवेंद्र विक्रम के गुर्गों ने हामिद को धमकी दिया है कि शहर के 44 थाने हैं मुख्य रूप से रेल बाजार चकेरी नौबस्ता किदवई नगर जूही आदि थानों में फर्जी झूठा मुकदमा लगाकर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर घोषित करके जद व लड़कों महिला नेत्री की गोली मरवा कर हत्या करवा दूंगा और कह दूंगा कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए इतना ही नहीं पूर्व थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह के गुर्गों ने कहां की मेरे इंस्पेक्टर साहब की तैनाती लखनऊ में है उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से दी मुकदमे करवा दूंगा अगर तूने मुकदमा उठाकर नर्सिंग होम संचालक नाजिम अली से समझौता नहीं किया तो परिणाम गंभीर होंगे

हामिद हुसैन ने तत्काल प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ योगी जी पीएमओ ऑफिस मुख्य सचिव प्रमुख गृह सचिव पुलिस महानिदेशक पुलिस कमिश्नर डीसीपी दक्षिण एसीपी बाबू पुरवा कानपुर नगर को ईमेल डाक द्वारा तथा ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई है पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दीया है जद नेता ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे


No comments