थानेदार फरियादियों की समस्याओं का थानों पर ही करें निराकरण- एसपी नार्थ
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी 10 बजे अपने कार्यालय में बैठकर आए हुए उत्तरी सर्किल की जनता के समस्याओं का बारी बारी से सुनकर समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित थानेदार को निर्देशित किया कि थानों पर जनता की समस्याओं का क्यों नहीं किया जा रहा है त्वरित निस्तारण जनता थानों से जिला स्तरीय अधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा सुना कर समस्या का निस्तारण करने का कर रहे निवेदन पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने संबंधित थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों की आई हुई फरियादियों की समस्याओं का थानों पर ही त्वरित निस्तारण किया जाए जिससे फरियादी थाने से संतुष्ट होकर अपने घर जाए उसे थानों पर बार बार चक्कर न लगाना पड़े अगर फरियादी को बार-बार थाने पर आना पड़ेगा तो फरियादी जिला स्तरीय अधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा बताएगा ऐसी शिकायतें जिला स्तरीय अधिकारियों के पास नहीं आना चाहिए जिन समस्याओं के निराकरण करने में अगर कोई दिक्कत आती है तो फोन कर उस संबंध में वार्ता करें निराकरण थानों पर ही करें जिससे फरियादी संतुष्ट होकर अपने घर पर जाए।
Post a Comment