मेहदावल विधानसभा से जीत दर्ज की जीत के बाद गुलाल रंगो से खेली होली
सन्त कबीर नगर भारतीय जनता पार्टी से मेहदावल उम्मीदवार अनिल तिवारी ने एक अपनी जीत दर्ज की है लगता है अनिल तिवारी के सहयोग को जनता ने सूत समेत वापस किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता के बीच में रहने वाले एवं उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए दिन रात जनता की सेवा की है यही कारण है कि मेहदावल विधानसभा की जनता ने एक बार विधायक घोषित किया है! विधायक अनिल तिवारी ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत हुई है यह जीत गरीब मजदूर एवं असहाय लोगों की है जिन्होंने मुझे मौका दिया जनता के लिए दिन-रात नहीं मेरा धर्म है! सरकार बनना तय है नई नई योजना जनता के बीच पहुंचा का लाभ दिलाने का कार्य करूंगा!
Post a Comment