सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध अंतर महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय संबद्ध अंतर महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन


 संत कबीर नगर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर संबद्ध अंतर महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 22 मार्च 2022 को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय,खलीलाबाद- संतकबीर नगर में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डीएन पांडेय प्राचार्य जवाहरलाल नेहरु स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाराजगंज को कलर पार्टी के द्वारा  रिसीव कर उद्घाटन समारोह स्थल सेमिनार हॉल तक ले जाया गया। उद्घाटन समारोह में रोवर्स रेंजर्स समागम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी प्रकार के शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति के नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छात्र और छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास करना है। रोवर्स रेंजर्स ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करके ट्रेनिंग के माध्यम से छात्र छात्राएं अनुशासित होकर सामुदायिक सेवा से जुड़कर राष्ट्र सेवा में योगदान करते हैं। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि परहित ही रोवर रेंजर का मुख्य लक्ष्य है। दूसरों के सेवा के द्वारा समाज और देश की सेवा ही रोवर्स रेंजर का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में उपस्थित  सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य महाविद्यालयों से आए हुए रोवर्स रेंजर्स और उनके टीम मैनेजर और सिद्धार्थ नगर ,संत कबीर नगर और बस्ती जिला से आए जिला स्काउट गाइड संगठन के प्रभारियों श्री हरिश्चंद, श्री रमेश यादव , श्री रामकेश चौधरी,एवं रोवर्स रेंजर्स एस.ओ.सी का  स्वागत और अभिनंदन हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स कोऑर्डिनेटर  असिस्टेंट प्रोफेसर श्री प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन रेन्जर्स प्रभारी डॉ संध्या राय ने किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य नियंता डॉक्टर विजय कृष्ण ओझा, डॉक्टर गणेश कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रताप विजय कुमार, डॉ राजेश  चंद मिश्र, डॉक्टर दिनेश कुमार गुप्त, डॉ विजय कुमार रॉय, डॉक्टर पुर्णेश नारायण सिंह, डॉक्टर अमित भारतीय, डॉ शशिकांत राव, डॉ विद्या भूषण डॉक्टर मनोज कुमार विशु श्री पुरुषोत्तम पांडे डॉक्टर राजेश गुप्ता श्री फखरे आलम ,डॉक्टर अनुभव श्रीवास्तव, डॉ अमित मिश्रा, डॉक्टर अमरनाथ पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे। 

आज समागम कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता, वर्दी निरीक्षण ,मार्च पास्ट , कैंप फायर  इत्यादि का आयोजन होना है।


No comments