कर्मचारियों के सुखद भविष्य की गारंटी है पुरानी पेंशन योजना- सुनील यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कर्मचारियों के सुखद भविष्य की गारंटी है पुरानी पेंशन योजना- सुनील यादव

 


लखनऊ,पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव ने ईमेल के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री का स्वागत किया है और कर्मचारियों की तरफ से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।फार्मासिस्ट फेडरेशन का कहना है कि वास्तव में पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक संजीवनी की तरह है, किसी भी सेवायोजन का यह कर्तव्य होता है कि वह सेवा के उपरांत अपने कार्मिकों के भविष्य का ख्याल रखें और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे।

 2004 के बाद नई पेंशन प्रणाली लागू होने के बाद कर्मचारी अपने भविष्य के प्रति संदेह से भरे हुए हैं, उनका भविष्य सुरक्षित नहीं रह गया है, इसलिए पूरे भारतवर्ष में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की जा रही है ।

 अभी जल्द ही  राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई थी, अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित किया गया जो वास्तव में स्वागत योग्य है ।

 वास्तव में यह कर्मचारियों की जायज मांग है जो पूरी तरह संवैधानिक है, पूरी तरह मानवीय है, जिसे भारत सरकार के साथ ही सभी राज्य सरकारों को भी तत्काल लागू कर देना चाहिए । और पूरे भारत के सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए उत्तर प्रदेश में  वर्तमान विधान सभा चुनाव में पुरानी पेंशन योजना एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है प्रमुख विपक्षी दल द्वारा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा की गई है जिससे कर्मचारी अत्यंत आशान्वित है ।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मचारियों की आवाज अब एक ताकत के रूप में उभर रही है और कोई भी सरकार अब कर्मचारियों की आवाज को दबा नहीं सकती । श्री सुनील यादव ने उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का भी आव्हान किया है कि अपनी एकता को ऐसे ही बरकरार रखें जिससे बहुत जल्द पुरानी पेंशन की प्राप्ति हो सके ।


No comments