28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाएं जाने के लिए थम्स अप चौराहा पर श्रमिक नेताओं ने जन संवाद कर अभियान की शुरूआत
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाएं जाने के लिए थम्स अप चौराहा पर श्रमिक नेताओं ने जन संवाद कर अभियान की शुरूआत की
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के तत्वाधान में 28-29 मार्च को दो दिवासीय देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल को।
शतप्रतिशत सफल बनाएं जाने के लिए पनकी औद्यौगिक क्षेत्र मज़दूरों से संवाद कर सरकार की श्रम विरोधी नीतियों से अवगत कराते हुए अपील की कि प्रतिष्ठानों में हड़ताल कर अपनी आवाज़ बुलंद करें।
जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से मीनाक्षी सिंह, राणा प्रताप सिंह, असित कुमार सिंह,रामप्रकाश राय, एस ए एम जैदी,राजीव खरे,गौरव दीक्षित, रमाकांत पांडे, भरत तिवारी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment