हमारा एक-एक वोट हमारा भविष्य तय करेगा मौलाना अब्दुल्लाह क़ासमी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हमारा एक-एक वोट हमारा भविष्य तय करेगा मौलाना अब्दुल्लाह क़ासमी



अशरफाबाद से मौलाना मुबीनुल हक़ चौक तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

कानपुर :- हमारा एक एक वोट तय करता है कि हमारा आना भविष्य कैसा होगा? आज जमीअत उलमा शहर कानपुर की तरफ से निकाली जाने वाली रैलियों का उद्देश्य यही है कि हम लोगों को जागरूक करें कि आने वाली 20 फरवरी जिस दिन हमारे शहर में मतदान होना है, अपने घरों से निकलें और पोलिंग बूथों पर जाकर अपना वोट डालें। इन विचारों को जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने जमीअत उलमा शहर कानपुर की तरफ से जामा मस्जिद अशरफाबाद से मौलाना मुबीनुल हक़ चौक तक निकाली जाने वाली मतदाता जागरूकता रैली के अन्त में मौलाना मुबीनुल हक़ चौक पर व्यकत करते हुए कहा कि जमीअत उलमा हिन्द एक गैरराजनितिक संस्था है।  जिसमें मौजूद लोगों के हाथों में तख्तियां थीं जिस पर ‘‘ मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार, मतदान सम्मान से जीने का अधिकार, लोकतंत्र का यही नारा है मतदान करना गर्व हमारा है, वोट डालने ज़रूर जाएं, अपना वोट काम में लाएं, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज़ निभाना है, अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करें, अगर नहीं करोगे मतदान तो होगा खुद का नुक्सान, मतदान करके अपने वोट की ताकत को पहचानें, खुद वोट देने जायेंगे, दूसरों को भी वोट करने के लिये बतायेंगे, आपका मतदान लोकतंत्र की जान‘‘ के स्लोगन लिखे हुये थे। इस अवसर पर जमीअत उलमा शहर कानपुर की कार्यकारिणी के सदस्य मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी, क़ारी बदरूज्ज़मां कुरैशी, मौलाना मुहम्मद दाऊद क़ासमी, मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी, क़ारी मुहम्मद हुजै़फा नक़्शबन्दी, मौलवी मुहम्मद नासिर महमूदी, मुहम्मद तौसीफ, मुहम्मद साद के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय अवाम मौजूद रहे।

No comments