मानव श्रंखला बनाकर गहमरी ने वोट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया
लखनऊ। कानपुर के स्कूटर मोटरसाइकिल पार्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गहमरी ने शास्त्री नगर में मानव श्रृंखला बनाकर जनता को वोट देने के लिए जागरूक किया और कहा पहले मतदान करो फिर जलपान करो गहमरी ने जनता से अपील किया कि आपका एकमत देश के भविष्य के लिए बहुत बड़ा होगा जनता से निवेदन किया घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग जरूर करें मानव श्रंखला बनाने वालों में प्रमुख रूप से डॉ.आनंद झा, छोटे लाला, हरनाम सिंह यादव, करण, अजय, सोनू सरदार, छोटू राहुल आदर्श सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment