रोड नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने लगाया बैनर पुरैना मंसूर का मामला - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रोड नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने लगाया बैनर पुरैना मंसूर का मामला

रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर


सेमरियावां(संतकबीरनगर) विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव पुरैना मंसूर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है। रोड नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ बैनर लगाया गया है। खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरैना मंसूर के गंगौली से पुरैना मंसूर लगभग 1400 मीटर सड़क का निर्माण कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हबीबुर्रहमान के नेतृत्व में तीन मार्च को होने वाले मतदान का बहिष्कार का एलान किया है। जो कि विकास के लंबे लंबे दावे करने वाले नेताओं के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। 
ग्राम प्रधान हबीबुर्रहमान, नदीम अहमद समाजसेवी, सुफियान अहमद, मुहीबुर्रहमान, तौहीद अहमद, हसीबुल्लाह, हाजी मुख्तार अहमद, सफील अहमद, इसरार अहमद, इरफान अहमद, हबीबुल्लाह, जकरूल्लाह, वलीउल्लाह, नूरूल ऐन, शमसुज्जोहा, मुहम्मद कदीर, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मुहम्मद तलहा, हारून रशीद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सड़क के निर्माण कार्य का निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आश्वासन दिए हैं। जिससे तंग आकर हम लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का फैसला किया है।

No comments