चेन स्मोकर पिता से बच्चे बने सीओपीडी रोगी..ज्योति बाबा परिवार का हो ध्यान तो बंद करें धूम्रपान..ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चेन स्मोकर पिता से बच्चे बने सीओपीडी रोगी..ज्योति बाबा परिवार का हो ध्यान तो बंद करें धूम्रपान..ज्योति बाबा

हुक्काबार कि शान डाले खतरे में जान...ज्योति बाबा

 धूम्रपान अपनाओ..पत्नी का प्यार गवाओ..ज्योति बाबा 



कानपुर। पिता के चेन स्मोकिंग के चलते सेकंड हैंड स्मोकिंग के कारण ना सिर्फ उनके बच्चे बल्कि पत्नी भी सीओपीडी रोग से ग्रस्त पाई जा रही हैं एक विशिष्ट अध्ययन में पाया गया है कि सीओपीडी के हर मरीज में मेटाबॉलिक सिंड्रोम मिला है यह सिंड्रोम बीपी शुगर मोटापा और कोलेस्ट्रोल का असंतुलन है जिसके कारण कई बड़ी बीमारी जैसे हार्ट किडनी और ब्रेन इत्यादि हो सकती हैं और वह किसी भी संक्रमण का पहले शिकार हो जाता है जैसे कोविड-19 में वायरस ने इन्हीं लोगों के मरीजों पर ज्यादा प्राणघातक प्रहार किया था उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वर्गीय नन्ना सिंह राठौर फाउंडेशन के सहयोग से किदवई नगर साइट नंबर वन में आयोजित नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत वेबीनार शीर्षक "परिवार में धूम्रपान खतरे में डाले बच्चों की जान" पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा  कि बढ़ चुकी वायु प्रदूषण परिवार के किसी सदस्य के चेन स्मोकिंग व बायोमास फ्यूल के चलते घर की महिलाएं बगैर स्मोकिंग के भी सीओपीडी की मरीज बन रही हैं जिसके कारण उनके बच्चे गर्भ में व बाहर दोनों अवस्था में विभिन्न रोगों से पीड़ित हो रहे हैं फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू राठौर ने कहा की हुक्का बारों में छोटे-छोटे बच्चों का छल्ले उड़ाना और उससे भी ज्यादा शादी पार्टियों में हुक्का बार कैंप खोलना एक अपने आप में स्टेटस सिंबल बनाने का काल्पनिक प्रयास हमारी पीढ़ियों को विकृत कर देगा,इसीलिए बच्चों में ऐसे कल्चर को बढ़ाने में मददगार ना बनकर स्वस्थ भारत योग के संस्कार बढ़ाएं,इस मौके पर एंटी टोबैको स्कूल कैंपेन के ऐश्वर्या गुप्ता को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन यशस्वी बाजपेई व धन्यवाद प्रदीप कुमार गुप्ता ने दिया,अंत में सभी को परिवार को नशा मुक्त बनाने की ई-शपथ ज्योति बाबा ने दिलाई।

No comments