पी रोड आदि क्षेत्रों में सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी ने किया जनसंपर्क
कानपुर- सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी हाजी इरफान सोलंकी के समर्थन में चंद्रेश वर्मा नीतीश सोनी व कमल के नेतृत्व में पी रोड वार्ड 49,जीवन लाल का हाता,ज्वाला देवी स्कूल,जीनत मार्केट,जवाहर नगर,श्रीनगर,आनंद बाग आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया ।सपा प्रत्याशी हाजी इरफान सोलंकी को जिताने की अपील क्षेत्र की जनता से की गई।जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से अजय यादव अज्जू, लियाकत पार्षद राजेंद्र,रिजवान सोलंकी,अमित मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment