गैंसड़ी और उतरौला विधानसभा मै AIMIM सदर असदुद्दीन ओवैसी की जन सभा मे उमड़ा जनसैलाब - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गैंसड़ी और उतरौला विधानसभा मै AIMIM सदर असदुद्दीन ओवैसी की जन सभा मे उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर गैंसड़ी विधानसभा एव 293 उतरौला विधान सभा AIMIM उम्मीदवार शहाबुद्दीन खान एव डा अब्दुल मन्ना के समर्थन में जनसभा कर के असदुद्दीन ओवैसी ने उनके लिए वोट मांगा।ओवैसी ने हर बार की तरह योगी सरकार पर खूब बरसते हुए कहा जहां मैं सभा कर रहा हूं ये फ़ज़ल ए रहमानिया इण्टर मीडिएट कॉलेज का खेल का मैदान हैं जहां योगी सरकार गौ शाला बनाना चाहती थी, इस स्कूल के बच्चों ने प्रदेश लेवल तक के खेलकर इस इलाके का नाम रोशन किया अगर इस स्कूल का नाम फ़ज़ल ए योगी होता तो इस पर गौ शाला नहीं बनता।मुस्लिम समुदाय से बाबा योगी आदित्यनाथ को इतनी नफ़रत क्यों हैं।तो ओवैसी सपा, बसपा, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोला इन्होंने हमेशा मुस्लिमों का वोट लिया मगर मुस्लिम समुदाय को कभी आगे नहीं आने दिया।मैं हिस्सेदारी की बात करता हूं, सिर्फ राजनीतिक हिस्सेदारी की बात नहीं करता बल्कि शिक्षा, नौकरी, ठेकेदारी सब में हिस्सेदारी की बात करता हूं।मुझे भी एक दिन मारना है मगर मारने से पहले तुम्हारी आवाज़ को उठाने वाले पैदा करने के लिए गली गली, शहर शहर घूम रहा हूं मुझे मंत्री मुख्यमंत्री नहीं बनाना है बल्कि तुम्हारी हिस्सेदारी के लिए लड़ रहा हूं।6 महीने पहले मैंने दानिश्वर लोगों से सर्वे कराया तो पता चला हमारी क़ौम के 10 बेटियों में 7 पढ़ना लिखना नहीं जानती हैं तो उसी सर्वे में जहां मुंबई, दिल्ली, के मुसलमानो 10 रुपिया खर्च करता है तो वहीं उत्तर प्रदेश का मुस्लिम 7 रुपिया खर्च करता है आखिर ऐसी हालत क्यों हुईं क्योंकि मुसलमानो से केवल वोट लिया गया मगर उनको विकास से वंचित कर दिया गया है।अगर उत्तर प्रदेश का मुस्लिम व दलित समाज चाहता है उसका विकास हों तो उसको भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को वोट करना चाहिए ताकि राजनीति के साथ साथ नौकरी, शिक्षा सभी में हिस्सेदारी मिल सकें।तो वहीं 292 गैंसड़ी विधानसभा के रोड के मुद्दे पर बोलते हुए कहा इमलिया कोडर से जैतापुर तक अयोध्या मार्ग का सपा, बसपा व भाजपा सरकार में चौड़ीकारण का वादा केवल वादा ही साबित हुआ।आप सभी लोग भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को वोट उत्तर प्रदेश परिवर्तन करने के लिए करें।प्रत्याशी शहाबुद्दीन खान ने कहा बीजेपी से हमारी लड़ाई है हर गांव में हर वर्ग का वोट हमे मिल रहा है। आप लोगो को भर्मित कर विपक्षी हमारे लोगो की वोट पाने की कोशिश कर रहे है पर वह अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाएंगे ।इस अवसर पर मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष नूरुद्दीन नूरु, फतेह बहादुर खान, जान मोहम्मद, इरशाद आलम, एडवोकेट शादाब, सद्दाम कुरेशी,  मजहर बिन अफ्फान, साबिर शाह, साबिर खान, हसीब उद्दीन आदि लोग मौजूद रहें।

No comments