विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सुकशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराये
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सुकशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारी / थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ महत्वपूर्ण स्थानों / मार्गों पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही है साथ ही जनपद के विभिन्न सीमाओं पर एफएसटी व एसएसटी टीमों द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है ।
Post a Comment