BSP के पूर्व विधायक मु० ताबिश खान को मिल रहा है मेहदावल विधानसभा जबरदस्त समर्थन, ताबिश खान हौसले बुलंद
संतकबीरनगर मेहदावल विधानसभा बहुजन समाज पार्टी के मेहदावल विधानसभा प्रत्याशी मु० ताबिश खान ने आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए लगातार अपने कार्यकातओ,से गांव राजेडीहा,पैनी पैना ,दबार, आदि तथा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि फर्जी राष्ट्रवाद का नारा लगाने वालों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बरगलाकर सिर्फ उनका वोट हासिल किया गया और बदले में सिर्फ महंगाई और नफरत की खेती परोसी गयी और जनता इस बार ऐसी नफरती ताकतों को पटखनी देगी राष्ट्रवाद, धर्मवाद व विकास के नाम पर हम सब लोगों को उल्लूबनाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं ऐसे लोगों के नकली मुखौटे को उतार फेंके क्योंकि बसपा सरकार में अपराध जीरो था और अपराधी गायब थे भाजपा सरकार में अपराध चरम पर है।उन्होंने कहा कि न व्यापारी सुरक्षित है,न महिलाएं और न ही आमजनता।उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार,बंद पड़े उद्योग धंधों समेत,बदहाल सड़कों की हालत बदलने के लिए चुनावी मैदान में हैं। उसी दौरान मां झिनकान प्रसाद , राजेंद्र प्रसाद आजाद प्रमोद निषाद ,त्रियुगानन्द गौतम सौरभ राय ,उमेश पासवान ,राम अंजोर इन्द्रजीत, जिला पंचायत सदस्य अब्दुल जब्बार , नरेंद्र प्रसाद , जितेंद्र कुमार गौतम, राम नेवास गौतम आदि लोगों उपस्थिति रहें
Post a Comment