आल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने बक्शीपुर उप निरीक्षक को किया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने बक्शीपुर उप निरीक्षक को किया सम्मानित

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश वरिष्ठ समाजसेवी राजू शर्मा के निवास बक्सीपुर ,गोरखपुर पर ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के  प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा के निर्देशन पर समाज के विभिन्न धार्मिक पर्वों पर सामाजिक एकता, अखण्डता को  मज़बूत

करने हेतु मानवीव आचरण के प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों को करते हुए समाज के विभिन्न सुरक्षा के प्रहरियों ,समाज सेवियों ,करोना योद्धाओं का एक कार्यक्रम सीमित संख्याओं के साथ जिला अध्यक्ष की  गरिमामयी उपस्थिति में चौकी बक्सीपुर के उप निरीक्षक संतोष कुमार पासवान  को उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए करोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष मो रज़ी ने कहा कि करोना रोधक  वैक्सीन की दोनों डोज़ को समायोजित समय से लगवाने हेतु लोगो को जागरूक करने व इसका लोगो  में  प्रचार प्रसार करने हेतु प्रतिबद्धता जे साथ तत्प्रय रहें। मास्क आदि का प्रयोग करें और इसको अपने दैनिक जीवन के अमल में लाएं। कोविड19 एवं ओमिक्रोन की   आरोकथाम  नियमावली को ध्यान रखने के साथ-साथ यथेष्ट एहतियाती एवं आपसी भाई चारा का संदेश दिया गया है।
इस कार्यक्रम को सहयोग करने वाले सभी समाज सेवी  राजू शर्मा,डॉ. अमरनाथ जायसवाल, डॉ तबरेज़ सिद्दीकी,राजू शर्मा,अरशद अहमद राही,ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के  जिला अध्यक्ष मो रज़ी ,मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन,अनिल जायसवाल,मो अफ़ज़ल,वरिष्ठ पत्रकार मुर्तुजा रहमानी,पत्रकार सैय्यद रेहान ,अधिवक्ता इम्तियाज खान,एडवोकेट सुशील शर्मा, आकाश सिंह,नितेश श्रीवास्तवा  आदि रहें।अंत में कार्यक्रम व वर्चुअल सभा को सम्पन्न कराने पर  मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने सभी का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।

No comments