जिलाधिकारी ने कोविड प्रबंधन हेतु नगर निगम कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया
कानपुर , जिलाधिकारी कानपुर कानपुर नगर श्री विशाख जी0 द्वारा कोविड प्रबंधन हेतु नगर निगम कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी लोगो से प्रतिदिन कॉल कर उनकी स्थिति की जानकारी ली जाती रहे ,इसके साथ ही पॉजिटिव आने वाले अभी लोगो से भी कॉल कर उनकी स्थिति की जानकारी ली जाती रहे।और उन्हें यह भी जानकारी दी जाए कि यदि उनको कुछ समस्या होती है तो तत्काल कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 18001805159 पर कॉल कर डॉक्टरों से परामर्श लेते हुए आवश्यकता पड़ने पर कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती हो सकते है साथ ही जनपद वासियों से अपील है कि यदि उनको कोविड के लक्षण होते है तो वह भी कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 18001805159 पर कॉल कर कोविड जांच टीम आर आर टी अपने घर बुलाकर कोविड जांच करवा सकते है।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन एमओआईसी द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही की जा रही है और उनकी सीएचसी, पीएचसी में लगातार वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम हो रहा है उन एमओआईसी का स्पष्टीकरण लिया जाए। तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं वैक्सिनेशन कार्यो की सभी एमओआईसी से समीक्षा कर वैक्सीनेशन करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रतिदिन स्कूल /कॉलेजों में 15 से 18 वर्ष की आयु के युवाओं का वैक्सिनेशन किया जा रहा है स्कूल / कॉलेजों के छात्रों के अतरिक्त उन क्षेत्रों के आस पास के 15 से 18 वर्ष के युवा भी उन सेंटरों में अपना वैक्सिनेशन करा सकते है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेपाल सिंह,अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम डॉ0 पूनम गौतम , अपर नगर आयुक्त सूर्य कांत त्रिपाठी समेत अन्य सम्बन्धित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment