गंगा बैराज से जुड़वाने हेतु फीडरमैन के काम का विधायक निधि से शुभारंभ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गंगा बैराज से जुड़वाने हेतु फीडरमैन के काम का विधायक निधि से शुभारंभ


कानपुर, लाखों परिवारों की मिलेगा 12 साल के बाद मिलेगा पानी गरीब बस्ती में खुशी की लहर महिलाओं बुजुर्ग बच्चों ने किया विधायक का स्वागत प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने झकरकटी डम्प  स्थित पानी की टंकी जो 12 साल से ठूठ पड़ी थी। उसको गंगा बैराज से जुड़वाने हेतु फीडरमैन के काम का विधायक निधि से शुभारंभ करवाया।इस हेतु अनेक बार धरना प्रदर्शन करने के बाद 15 वां वित्त के बजट से उक्त कार्य हेतु 50 लाख रूपये पास हुआ था। जिसको नगर निगम की बड़ी जनप्रतिनिधि द्वारा रोक दिया गया।लक्ष्मीपुरवा वार्ड की जनता से किये गए अपने वादे को पुरा करने के लिए उक्त कार्य को विधायक निधि से करना पड़ा।

 

No comments