ब्लॉक बभनजोत कि सरकारी एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित परसों - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ब्लॉक बभनजोत कि सरकारी एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित परसों

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 



 गोंडा ब्लॉक बभनजोत के सरकारी एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव 102 एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए हुआ जीवन रक्षक साबित हो रहा है प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला के परिजनों ने 102 एंबुलेंस कंट्रोल रूम को सूचना दी कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस अलीगढ़ गांव पहुंची और लाभार्थी सबीना को लेकर अस्पताल की ओर चली तभी महिला के प्रसव पीड़ा का दर्द अधिक बढ़ने लगा और एंबुलेंस के ई,एम,टी माता प्रसाद पायलट रमेश चंद्र तिवारी व आशा बहन जो की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया तथा जच्चा-बच्चा दोनों को बभनजोत  सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है इसकी की जानकारी एंबुलेंस जिला प्रभारी श्याम सुंदर को दी गई सूचना से वह बहुत खुश हुए और वह एंबुलेंस कर्मचारियों को बधाई दी

No comments