जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील धनघटा के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर किया गया भौतिक सत्यापन, संबंधित को दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील धनघटा के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर किया गया भौतिक सत्यापन, संबंधित को दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश


संतकबीरनगर जिला अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के दृष्टिगत थाना महुली व थाना धनघटा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुखलिशपुर नाथनगर महुली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनवली हैसर बाजार थाना धनघटा, प्राथमिक विद्यालय टाडा हैसर बाजार, थाना धनघटा का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान बूथ पर बिजली, पानी व सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओ का निरीक्षण किया तैयारियों का जायजा लिया गया व पोलिंग सेंटरों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबंधन करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व मतदान के समय मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

No comments