जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश

जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा थाना अध्यक्ष धनघटा को दी गई तहरीर पर


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया है कि शिव कुमार तिवारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), विकास खण्ड-हैंसर बाजार, जनपद संत कबीर नगर में कार्यरत है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के संबंध में मीडिया द्वारा एक वीडियों वायरल हुआ है, जिसमें सहायक विकास अधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के विरूद्ध अमर्यादित शब्दों एवं गाली गलोज का प्रयोग किया जा रहा है, जो अत्यन्त ही निंदनीय है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) हैंसर बाजार लापरवाह तथा बदजुबान किस्म के कर्मचारी है। इनके इस कृत्य से विभाग की छबि धूमिल हुई तथा उच्चाधिकारियों एवं जन सामान्य में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया है कि उक्त घृणित कृत्य हेतु शिव कुमार तिवारी के विरूद्ध तत्काल निलंबन की संस्तुति की गयी है तथा इस घृणित कृत्य के लिए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु प्रभारी निरीक्षक धनघटा को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।

No comments