शासकीय तंत्र के संरक्षण में अभियंताओं को लूट की छूट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शासकीय तंत्र के संरक्षण में अभियंताओं को लूट की छूट


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 98 दिनों से चलाए जा रहे क्रमिक सत्याग्रह संकल्प के दौरान शैलेंद्र कुमार मिश्र संस्थापक महासचिव ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक की विगत दशकों से वर्तमान समय तक के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध के बिंदुवार उजागर किए गए भ्रष्टाचार पर शासकीय तंत्र की खामोशी इस बात को प्रमाणित करती है कि अभियंताओं को खुली लूट की छूट प्रदान की गई है। वरना अरबों, खरबों रुपए के वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध के दोषी अभियंताओं के संगठित गिरोह के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आर्थिक अपराध पर अंकुश लगा दिया गया होता। अब यह संदेह से परे है कि अभियंताओं के खुली लूट की छूट में शासकीय व प्रशासकीय तंत्र की बराबर की हिस्सेदारी है उक्त के क्रम में राम चंद्र दुबे जिला मंत्री ने कहा कि शासकीय संरक्षण में संगठित अभियंताओं के आर्थिक अपराध को किसी भी कीमत पर निरंकुश फैलने नहीं दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर संगठन सड़कों पर उतरकर प्रतीकात्मक प्रतिकार  व्यक्त करने से गुरेज नहीं करेगा। भ्रष्टाचारियों को संगठन के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में न्यायिक दंड के परिणाम भुगतने होंगे।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments