डीएम व एसपी द्वारा विभिन्न बूंथों का किया गया स्थलीय निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी द्वारा विभिन्न बूंथों का किया गया स्थलीय निरीक्षण


संत कबीर नगर  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निम्नलिखित बूंथों पी.बी. गर्ल्स इण्टर कालेज खलीलाबाद, हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद, विकास खण्ड सेमरियावां स्थित जूनियर हाईस्कूल चंगेरा मंगेरा व प्राथमिक विद्यालय टेमा रहमत का निरीक्षण किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त बूंथों का निरीक्षण करते हुये आवश्यकतानुसार सम्बन्धित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिये गये। उन्होंने इस दौरान बूंथ पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय,सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया व पोलिंग बूंथों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबन्ध करने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त बूंथों का भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की गयी कि लोगों को कोई मतदान के दिन धमकी आदि तो नहीं देता है। उन्होंने ग्रामीणों का आश्वस्थ किया कि आप सब लोग विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में निडर होकर मतदान करें, प्रशासन व पुलिस आप सबके साथ है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नवीन श्रीवास्तव एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


No comments