विवेश यादव की डोर टू डोर टीमों के आगे शीतलहर भी हुई फेल 206 विधानसभा में सिर्फ आप ही आप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अकबरपुर रनिया विधानसभा से विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट के नाम पर मुहर लगाते हुए, अपनी पहली 150 प्रत्याशियों की सूची जारी कीअकबरपुर रनिया विधानसभा से विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट का टिकट फाइनल होते ही जहां पूरी विधानसभा के सर्व समाज के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ी गई व उनके समर्थक मिठाई लेकर उनके कार्यालय पहुंच विवेश यादव का मुंह मीठा कराकर मिठाइयां बाँटी, वही दिवेश यादव का अकबरपुर रनिया विधानसभा से टिकट फाइनल होने से विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का गणित बिगड़ गया, जिसका परिणाम यह है कि आज तक अकबरपुर रनिया विधानसभा में अन्य कोई राजनीतिक पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाईअपने समर्थकों को संबोधित करते हुए, विवेश यादव आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी अकबरपुर रनिया विधानसभा 206 ने कहा कि मेरे नाम पर अकबरपुर रनिया विधानसभा में विश्वास करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय केजरीवाल जी, संजय सिंह (सांसद) जी सहित सभी प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए, यह विश्वास दिलाता हूं, कि जो हमने पिछले एक साल में अकबरपुर रनिया विधानसभा में सर्व समाज के लिए काम कर उनके दिल में जगह बनाई है, इसके तहत आम जनता अकबरपुर रनिया विधानसभा से मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाकर यह शीट आम आदमी पार्टी को सौपेगी जिस तरह से अकबरपुर रनिया विधानसभा से मेरा नाम फाइनल होते ही हमारे शुभ चिंतक एवं अकबरपुर रनिया विधानसभा का सर्व समाज सड़कों पर उतर कर हमारे लिए वोट मांग रहा है, व हमारी डोर टू डोर टीमें इतनी भयानक शीतलहर होने के बाद भी अपने दिए गए टारगेट को पूरा कर यह साबित कर रही हैं, कि अब 206 अकबरपुर रनिया विधानसभा में हमारी जीत सुनिश्चित है।
Post a Comment