स्व0पूर्व विधायक श्याम मिश्रा की 15वीं पुण्यतिथि मानाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्व0पूर्व विधायक श्याम मिश्रा की 15वीं पुण्यतिथि मानाई


कानपुर, क्रांतिकारी नेता और आंदोलनों में इतिहास लिखने वाले छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम मिश्रा  की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वदलीय नेताओं ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला और उनके तमाम क्रियाकलाप आपस में शेयर किए
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान साहब ने कहा कि श्याम मिश्रा जी ने एक महिला के ऊपर अत्याचार के खिलाफ स्थानीय पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई जिसका नाम इतिहास में संथिया कांड के नाम से गूंजा सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि श्याम मिश्रा से समाज की सेवा को सीखने का मूल मंत्र मिलता है
कांग्रेसी एवं व्यापारी नेता अरविंद चतुर्वेदी जी ने कहा कि वह राजनीति की पाठशाला थे, जिसमें पढ़कर बहुत सारे नेता जनप्रतिनिधि बने और देश प्रदेश की राजनीति में समाजवाद का नाम रोशन कर रहे हैं।कांग्रेसी नेता राजकुमार यादव ने कहा कि श्याम मिश्रा  को कानपुर नगर ही नहीं देश प्रदेश में श्याम गुरु के नाम से जाना जाता हैपुण्य तिथि एवं विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से संस्था के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), एडवोकेट पंकज कुमार गुप्ता, अशोक केसरवानी, प्रदीप यादव, सुरेश गुप्ता बबलू, सुनील पल्हण, राणा बहादुर सिंह, अन्नू यादव, सनने यादव, पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव, पवन श्रीवास्तव, मनीष निषाद, प्रेम यादव, डाली यादव, शान मोहम्मद खान शानू अली हसन अंसारी, पप्पू शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

No comments