पुत्र मोह में विचलित पद की गरिमा भूल देश के चौथे स्तंभ को गाली देने वाले मंत्री समाज एवं सरकार के लिए घातक- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुत्र मोह में विचलित पद की गरिमा भूल देश के चौथे स्तंभ को गाली देने वाले मंत्री समाज एवं सरकार के लिए घातक- शिवमंगल सिंह

 गैर राजनीतिक, समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ देश के भ्रष्ट एवं निष्क्रिय राजनीतिक सिस्टमों को पटरी पर लाने हेतु लंबे समय से संघर्षरत "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा देश के चौथे स्तंभ को गाली गलौज करते हुए, एक अपराधियों की तरह हाथापाई करने को गंभीरता से लेते हुए, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की तत्काल बर्खास्तगी एवं अपराधिक मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करवाने हेतु, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित विपक्ष की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर कार्रवाई एवं इस तरह कि भविष्य में घटना ना हो उसके लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु कहा है।


मीडिया को जानकारी देते हुए ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि जिस तरह से एक केंद्रीय मंत्री द्वारा देश के चौथे स्तंभ को चोर कह कर एक अपराधियों की तरह धक्का-मुक्की की गई, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।साथ ही उन्होंने कहा की ऐसे मंत्री समाज एवं सरकार के लिए घातक हैं, जिन्हें तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करते हुए, मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्रवाई किया जाना सरकार व समाज हित में है। जिससे भविष्य में इस तरह की और कोई दूसरा नेता देश के चौथे स्तंभ के मनोबल को गिराकर पीड़ा पहुंचाने जैसी हरकत ना कर सके। जिसके लिए ऑपरेशन विजय ने सख्त कदम उठाया है व ऑपरेशन विजय का न्यायिक प्रकोष्ठ इस पूरे घटना पर नजर रखे हुए हैं व आवश्यकता पढ़ने पर ऐसे समाज को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के लिए न्यायिक कदम भी उठाया जाएगा।अंत में उन्होंने कहा कि देश का चौथा स्तंभ मीडिया जिसमें खासकर निचले स्तर पर कार्य कर रहे लोग समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचित लोगों की आवाज उठाने के साथ-साथ सर्व समाज के लिए देश के सभी जमीनी एवं ऊपरी सिस्टमों पर पैनी नजर रख समाज में समाज हितार्थ अहम भूमिका निभाते हैं। देश के ऐसे चौथे स्तंभ की आवाज किसी भी कीमत पर दबने नहीं दी जाएगी, जिसके लिए "ऑपरेशन-विजय" को चाहे सड़क से लेकर न्यायालय तक किसी भी स्तर का संघर्ष करना पड़े करने से पीछे नहीं हटेगा।


No comments