मॉडर्न इन्टर कालेज बलरामपुर में जूनियर और सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
बलरामपुर मॉडर्न इन्टर कालेज में जूनियर और सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 9 व 10 के जूनियर वर्ग में 11 मॉडल एवं कक्षा 11 व 12 के सीनियर वर्ग में 30 मॉडल सहित कुल 41 मॉडल प्रदर्शित किए गए इसमे जैव विविधता, सेटेलाइट, अंतरिक्ष, पर्यावरण संरक्षण, परिवहन, ओजोन ,प्रदूषण नियंत्रण, विद्युत तकनीकी में विकास सहित कुल 41 मॉडल निरीक्षकों ने मूल्यांकित कर निर्णय दिया एम एल के पी जी कालेज के अवकाशप्राप्त वनस्पति विज्ञान प्राध्यापक डॉ जीपी तिवारी एवं भौतिकी विभाग के डॉ पीके सिंह मुख्य अतिथि व निर्णायक रहे।
सबसे पहले द्वय अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधक के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन के साथ फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान के विविध आयामों पर सजीव व स्थिर मॉडल व नवाचार में नए आयाम पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिए इस कड़ी प्रतिस्पर्धा ने निर्णायकों को निर्णय लेने में भी समस्या खड़ी कर दी निर्णायकों ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कक्षा 9 के आशुतोष मिश्र को इनके वैकल्पिक ऊर्जा प्रबंधन को प्रदान किया इसी वर्ग में द्वितीय स्थान कक्षा 9 की ही कु. पलक दुबे को इनके मॉडल जीव विज्ञान के महत्व एवं वरीशा जैनब के मॉडल जैव विविधता को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ
तृतीय स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा अमृतांशी पांडेय और श्रीया दुबे के वैकल्पिक ऊर्जा मॉडल को प्राप्त हुआ
Post a Comment