जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
कानपुर नगर,जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी0 द्वारा आज जनपद में स्थापित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी सबसे पहले सरसौल के मार्केटिंग धान क्रय केंद्र पहुचे। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित किसानों से जानकारी करते हुए पूछा कि उनकोधान बेचने में कोई समस्या तो नही हो रही है एवं किसी के द्वारा पैसा तो नही मांगा जा रहा है? बोरे आपको यहां से मिल रहे है? उपस्थित किसानों द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई, उनका धान आसानी से तौल किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्पर्क रजिस्टर देखा और रैण्डम किसानों से कॉल कर feedback लिया गया।तत्पश्चात जिलाधिकारी खोजउपुर के पी0सी0एफ0 के धान क्रय केंद्र पहुचे जहां पर एक इलेक्ट्रॉनिक काटा खराब मिला तथा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल की जा रही थी। इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र प्रभारी को आज ही कांटा सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी किसान को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नर्वल उपस्थित रहे।
Post a Comment