बड़े पैमाने पर हुई पी एम आवास मे मनमानी कराया गया अर्ध निर्मित आवासो का पूर्ण भुगतान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बड़े पैमाने पर हुई पी एम आवास मे मनमानी कराया गया अर्ध निर्मित आवासो का पूर्ण भुगतान

 सन्त कबीर नगर  ( मेहदावल ) विकास खण्ड मेहदावल मे चल रहे सामाजिक अंकेक्षण ( सोशल आडिट ) मे भौतिक सत्यापन मे ऐसी कमियां मिल रही है जिसे संवैधानिक दृष्टि से देखा जाय तो कानून अवमानना कहा जायेगा । प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) की बनी लाभ नियमावली को जिम्मेदारो ने ऐसे ताक पर रख पूर्ण भुगतान का कार्य किया है जो सिर्फ जिम्मेदारी को ही प्रभावित नही कर रहा बल्कि नियत को भी प्रभावित कर रहा है । आवास लाभ दिलाने के एवज मे कमीशन का फालो करते अपूर्ण आवासो का पूर्ण भुगतान का लाभ दिलाने का काम किया गया है । सोशल आडिट टीम के मुताबिक ग्राम पंचायत दुर्गजोत मे 2020/2021 के कार्यकाल मे घर की छत की जरूरत मे 94 आवासो का आवाटंन किया गया है । लेकिन पूर्ण भुगतान होने के बाद भी 15/20 आवास अपूर्ण है हालांकि सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल आडिट टीम द्वारा आवांटित 94 वे आवासो का भौतिक सत्यापन नही किया गया है वही उनका यह भी मानना है 15/20 से कही आवास पूर्ण भुगतान के साथ अपूर्ण है सोशल आडिट टीम किन्ही कारणोवश तथ्य को छुपाने का कार्य कर रहा है ।    



No comments