अल्पसंख्यको के ऊपर हो रहे हमलो के खिलाफ धरना दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अल्पसंख्यको के ऊपर हो रहे हमलो के खिलाफ धरना दिया

कानपुर, सी० पी० आई० (एम) कानपुर ने देशव्यापी आहाहन के तहत बकरमण्डी चौराहे पर अल्पसंख्यको के ऊपर हो रहे हमलो" के खिलाफ धरना दिया भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कानपुर जिला कमेटी ने अपनी पार्टी के देशव्यापी आहाहन के तहत अल्पसंख्यको के ऊपर हो रहे हमलो के खिलाफ धरना कर्नलगंज- बकरमण्डी चौराहे पर आयोजित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. क. पा. कानपुर जिला कमेटी के जिला सचिव कामरेड अशोक तिवारी  ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुये संयुक्त विपक्षी मोर्चा के संयोजक रा० लोद के सुरेश गुप्ता  ने कहा कि वर्तमान की सरकार मे रहने के लिये हर तरह के व्यकप्डे अपना रही है और अपनायेगी। हमे इनकी मंशा को समझ कर इसे विफल करना होगा | उन्होंने आगामी 06 दिसम्बर को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर  के परिनिर्वाण दिवस पर हरीहर नाथ शास्त्री भवन, खलासी लाईन मे सभी साथियों से होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील भी की। लोकतान्त्रीक जनता दल के प्रदीप यादव  ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया !मुख्य वक्ता मा.क.पा. पोलित बसूरो सदस्य कामरेड सुभाषिनी अली ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार बर्बरता को बढ़ावा दे रही है ताकी साम्प्रदायिक विभाषन हो सके। पुलिस सत्ता के दबाव मे सब का साथ देने से कतराती है। कहीं धर्म परिवर्तन तो कही लव-जेहाद आदी गढ़े नारो के तहत व्यक्तिगत झगड़ो को जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। ताकी मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके! पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा कि बेरोजगारी, मँहगाई, रोजगार, भ्रष्टाचार यह सब मुँह बाये जनता को परेशान कर रहे है। नोट बन्दी, जी.एस.टी., रही सही कसर कोरोना ने छोटे व्यापारी भोसी, दैनिक वेतन भोगी, रेहड़ी-पटरी वालो को तबाह करके रख दिया है। उन्होंने कहा आप लोग जो यहाँ आये है मिलकर इनके इन का इरादो को विफल करे चरने से अशोक तिवारी, उमाकान्त,अमित जयसवाल, विनोद पाण्डेय, गोबिन्द नारायण, राजीव खरे, रजिया नकवी, टेकचन्द, सुधा सिंह, जाफर आबिद, चपन खन्ना, ओमप्रकाश, राम प्रकाश राम, मो० जफर, निलम तिवारी, सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव, मो. कलीम, सेवी, महबूब आलम, खुशीदा, डा. उमर अंसारी, देवेन्द्र श्रीवास्तव आदी तमाम समर्थक उपस्थित रहे!

No comments