आपरेशन नींव के तहत थानाध्यक्ष बेलहरकला द्वारा चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को किया गया जागरूक
गोरखपुर अपर पुलिस महानिदेशक जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मेहदालव अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में आपरेशन नींव के तहत थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा द्वारा ग्राम भेडौरा-पिकौरा के पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को अवैध शराब तथा नशामुक्ति के संबन्ध में जागरूक किया गया तथा अवैध शराब निर्माण व विक्री के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई कोविड-19 से बचाव, यातायात के नियमो का पालन, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, ऑनलाइन फ्राड( साइबर फ्राड) हेल्प लाइन नंबर 155260, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना न फैलाने के संबन्ध में, बालकों व वयस्कों के विरुद्ध अपराध की रोकथाम हेतु हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत निषाद, परशुराम, सिकन्दर, महेश आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment