पूजी पतियों वाली सरकार में किसानों का हित नहीं सरोज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूजी पतियों वाली सरकार में किसानों का हित नहीं सरोज

अखिलेश यादव निर्देश पर श्रद्धांजली सभा आयोजित


लखनऊ डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ में समाजवादी कैंप कार्यालय पर समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से चर्चा के दौरान कहा कि देश का अन्नदाता सड़क पर कुचलकर मारा जा रहा है ऐसे में सरकार चुप है तो देश की क्या हालत होगी यह शब्दों के माध्यम से बयान करना शायद बेमानी होगा मौजूदा समय में जिस भी जगह आप नजर उठा कर देखेंगे वहां पर कोई ना कोई घोटाला, घपलेबाजी और किसान, गरीब, मजदूर, युवा, छात्र, बेरोजगारों का अहित होता अवश्य दिख जाएगा अपना बयान जारी रखते हुये सरोज यादव ने कहा कि 2 महीने प

हले लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जाता है सरकार पहले तो कार्यवाही करने में आनाकानी करती है फिर देश की जनता का रवैया देखकर अपराधी को गिरफ्तार कर कर लेती है। वही केंद्रीय मंत्री अपने पद पर बना रहता है जिससे पता चलता है कि सरकार की मंशा क्या है। योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ दावे ही बचे हैं क्योंकि हाथरस हत्याकांड में अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका आए दिन हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार कानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति के गवाही है वहीं सरकार ने किसान विरोध कानूनी लाकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा सरकार किसी कीमत पर किसानों की हितैषी नहीं है सरकार को चाहिए की लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दें और केंद्रीय मंत्री को उनके पद से बर्खास्त करें प्रदेश की जनता सरकार के मंसूबे को परख चुकी है और जल्द से जल्द सत्ता परिवर्तन चाहती है आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है मौके पर मौजूद रहने वालों में रीना कुरील, मीना देवी, मोनिका यादव उर्मिला देवी, शिव देवी बाल्मीकि, सपना देवी, माया देवी, रंजना धनु सीमा धनुक मौजूद रहीं।

No comments