मनरेगा जॉब कार्ड 458 फिर भी किसी के पास नहीं है जॉब कार्ड, जांच उपरांत की जाएगी कार्यवाही सीडीओ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मनरेगा जॉब कार्ड 458 फिर भी किसी के पास नहीं है जॉब कार्ड, जांच उपरांत की जाएगी कार्यवाही सीडीओ

संत कबीर नगर  विकासखंड मेहदावल के अंतर्गत ददरा ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों के कुल 458 जॉब कार्ड बनाए गए लेकिन उनमें से किसी भी मजदूर के पास नहीं उपलब्ध है जॉब कार्ड, ग्राम प्रधान तथा रोजगार सेवक के इस तथ्य का खुलासा तब हुआ जब ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों में किए गए कार्यों की जांच पड़ताल करने सोशल ऑडिट टीम ग्राम पंचायत में पहुंची तो वहां मौके पर मैं तो ग्राम पंचायत प्रधान पूर्व या वर्तमान दोनों में से कोई नहीं था बताते चलें कि ग्राम पंचायत सेक्रेटरी मौके पर मौजूद थे रोजगार सेवक चला रहा था इस भ्रष्टाचार का सारा खेल जांच दल द्वारा पत्रावली  मांगने पर कोई भी पत्रावली मौके पर मौजूद नहीं थी इस संबंध में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ने बताया कि अभी मेरा ट्रांसफर जल्द हुआ है ऐसी सूरत में मुझे कोई कागजात नहीं मिल पाया है और मिलने पर मैं इसे दिखा सकता हूं, बताते चलें कि ग्राम पंचायत में इन 458 मनरेगा जॉब कार्ड मजदूरों से लगभग 1200000 ,638 रुपएका कार्य कराया गया मजदूरी भी इनका भुगतान किया गया यह सब कैसे हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई इस बात की जानकारी कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मनरेगा सेल के उपायुक्त उमाशंकर तिवारी से इस संबंध में टेलिफोनिक वार्ता की और इसकी जांच करा कर कार्यवाही

करने के लिए निर्देशित कियागया,

No comments