सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार
सत कबीर नगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अनुक्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर श्री लक्ष्मीकान्त शुक्ला के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय महिला आयोग (छब्ॅद्ध के तत्वाधान में खंड विकास कार्यालय खलीलाबाद के सभागार में महिलाओं के उपस्तिथि में महिलाओं से सम्बंधित जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं क़ानूनों की जानकारी प्रदान किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा की गयी। उक्त कार्यक्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, आशा बहुओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा समाज की अन्य महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, राष्ट्रीय वृद्धावस्था, पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता संबंधी योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह अनुदान योजना, निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना,मुख्यमन्त्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आयी महिलाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें अधिकाँश वे महिलाएँ थी जिनकी सूची मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित की जा चुकी थी। मुख्य वक्ताओं में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुप्ता, सदस्य स्थायी लोक अदालत, अंजय श्रीवास्तव अधिवक्ता, मोनिका शुक्ला महिला कल्याण अधिकारी, नारायण त्रिपाठी जिला समन्वय अधिकारी, शांति देवी, जयन्तोरा देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन जिला परिवीक्षा अधिकारी श्वेता त्रिपाठी एवं सुनीता गुप्ता के द्वारा किया गया तथा संचालन अंजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसी क्रम में दिनांक 13-11-2021 को जनपद के हिरालाल राम निवास परास्नातक कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रशाशन के सहयोग व सामंजस्य से एक विधिक सेवा शिविर (मेगा शिविर) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ना केवल सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी बल्कि लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
Post a Comment