कानपुर का नाम किया रोशन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कानपुर का नाम किया रोशन

कानपुर,दिल्ली कर्नाटका एसोसिएशन में कर्नाटका राज्योत्सव समारोह में शहर की जानी-मानी हस्ती डा. राखी बाजपेई को आमंत्रित किया गया। जिसमें डा. राखी बाजपेई ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति देखकर लोगों का मन मोह लिया और बैठे दर्शकों की सराहना बटोरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रस्तुति के लिए उनको सरकार की तरफ से सम्मान पत्र दिया जाएगा! इस अवसर पर डॉ राखी बाजपेई ने कहा कि नृत्य एक कला है मनुष्य के अंदर कलाओं  का भंडार होता है केवल आपको अपने अंदर के विश्वास को जगाना है आप भी अच्छे कलाकार बन सकते हैं! इस प्रस्तुति में डा. बाजपेई ने भगवान विष्णु, शिव और माता सती के रूप को प्रस्तुत किया।



No comments