ऐतिहासिक रैंक के साथ "नीट" क्वालिफाइंग करने वाले कबीर के सपूत उमाकान्त यादव का डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया अभिनन्दन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऐतिहासिक रैंक के साथ "नीट" क्वालिफाइंग करने वाले कबीर के सपूत उमाकान्त यादव का डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया अभिनन्दन


संतकबीरनगर राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET) मे शानदार रैंक के साथ क्लालीफाई करने वाले कबीर नगर के सपूत उमाकान्त यादव की ऐतिहासिक सफलता का सोमवार को जिले मे सामाजिक संरचना के अग्रदूत एवं सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने अभिनन्दन किया। युवाओं और प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाने मे सदैव तत्पर रहने वाले डा उदय ने उमाकान्त यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया। विदित है जिले के बेलहर ब्लाक निवासी  उमाकांत यादव ने नीट की परीक्षा में ऐतिहासिक 9074 वीं  रैंक हासिल करके न सिर्फ समूचे जनपद का गौरव बढ़ाया है बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणादायी प्लेटफार्म स्थापित किया है। सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के कैंपस मे पहुंचे उमाकान्त यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। चेयरमैन डा उदयप्रताप चतुर्वेदी और जिले के प्रथम नागरिक बलिराम यादव ने बुके भेंट कर जहां उमाकान्त की सफलता का अभिनन्दन किया वहीं मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। जिले मे शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा के स्तंभ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन मे कहा कि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET) देश मे चिकित्सा शिक्षा की सबसे बडी प्रयोगशाला है। देश मे कुल 66 हजार उपलब्ध सीटों के लिए आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे 9074वीं रैंक हासिल करके कबीर की धरती के सपूत उमाकान्त यादव ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल किया है। डा चतुर्वेदी ने उमाकान्त की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए जिले के युवाओं और छात्र छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दिया है। जिले के प्रथम नागरिक बलिराम यादव ने उमाकान्त को बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की अनमोल धरोहर बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उमाकान्त यादव जिले के बेलहर ब्लाक क्षेत्र के कचेहरा गांव के निवासी हैं। इससे पहले किसान परिवार मे पैदा हुई जिले की इस विलक्षण प्रतिभा को उनकी ऐतिहासिक सफलता पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदयप्रताप चतुर्वेदी ने उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मिठाई खिलाकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र उमाकांत यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नगदी  पुरस्कार  सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी सहित उमाकांत यादव के गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments