मंडलायुक्त और डीआईजी के आने से आई बहार, बन्द हुआ अवैध वसूली का कारोबार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मंडलायुक्त और डीआईजी के आने से आई बहार, बन्द हुआ अवैध वसूली का कारोबार

मोहम्मद सलमान 



बलरामपुर  आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार ये गाना देखते ही देखते अब हकीत का रुप लेने लगा है। ये इस लिए कहा जा सकता है कि जब भी जनपद में कोई बड़ा लीडर या उच्चाधिकारी आते हैं तो जनपद में बहार आ जाती है और जब चले जाते हैं तो बहार चली जती है। आपको बता दें कि जनपद बलरामपुर के सदर क्षेत्र में सालों से मुख्य मार्गों पर रात दिन अवैध वसूली चल रही थी जिस पर शनिवार को एसपी बलरामपुर ने जीसीबी चला दी और अवैध वसूली करने वाले अड्डों को जमीदोज कर दिया, ये जीसीबी उस वक्त चली है जब जनपद में मंडलायुक्त और डीआईजी ने एक साथ कदम रखा है। इस से पहले मौजूदा सरकार के मंत्री के बलरामपुर में आगमन पर अवैध वसूली पर लगाम लगी थी और उससे भी पहले एसपी हेमंत कुटियाल की राह का रोड़ा बनने पर उन्होंने अवैध वसूली करने वालों पर अपनी चाबुक चलाई थी। जो बन्द होने के बाद कई बार पुन: शुरु हुई और लगातार तीन बार बन्द हो चुकी है लेकिन इस बार एसपी ने जीसीबी चलाकर अवैध वसूली करने वाले के अड्डों को बंद कर के अवैध वसूली के कारोबार को पूरी तरह से बन्द कर दिया जो इससे पहले कभी नहीं किया गया था। अब देखना ये है कि क्या ये बहार हमेशा बलरामपुर में रहने वाली है या फिर ये बहार जल्द ही खत्म हो जाएगी।


No comments