पैग़ंबरे इस्लाम की शान में की गुस्ताखी तो मुसलमानों ने पुलिस से की शिकायत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पैग़ंबरे इस्लाम की शान में की गुस्ताखी तो मुसलमानों ने पुलिस से की शिकायत

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरया खास निवासी विश्वजीत खरवार द्वारा कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया मीडिया पर इस्लाम धर्म व पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी की जा रही है। जिससे मुस्लिम समाज आहत है। यह कृत्य जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। विश्वजीत खरवार का अपराधिक कृत्य से क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।
इस मामले में आफताब आलम, मंसूर आलम, एजाज अहमद, मैनुद्दीन अंसारी, जब्बार आलम, कौसर आलम, सरफराज अहमद, दानिश, अफजल मंसूरी आदि ने थानाध्यक्ष पटहेरवा से मुलाकात कर लिखित शिकायती पत्र  सौंपकर विश्वजीत खरवार के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष पटहेरवा ने विश्वजीत खरवार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई व गिरफ्तारी का भरोसा देते हुए कहा कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सपा जिला सचिव व प्रभारी विधानसभा फाजिलनगर चौधरी शमसुल होदा ने भी पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताते हुए विश्वजीत खरवार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई व गिरफ्तारी को लेकर प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया।


No comments